Complete loan Guide & details

आधार कार्ड लोन 50,000 | आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलता है? (Aadhar Card Loan 50000)

Aadhar Card Loan 50000 – दोस्तों आज आधार कार्ड हमारे लिए एक जरुरी दस्तावेज बन चुका है, फिर चाहे इससे कोई दस्तावेज बनाना हो या आधार कार्ड से लोन लेना हो | अभी के इस डिजिटल ज़माने में भारत में लोन मिलना बहुत ही आसान हो गया है। विभिन्न बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान, वित्तीय सेवा फर्म और अन्य गैर-संगठित ऋणदाता व्यक्तियों को कुछ नियम, शर्त और कम से कम दस्ताबेजों के साथ लोन प्रदान करते हैं।

सभी राशियों के लिए लोन उपलब्ध हैं, जैसे अभी आपको 50000 रूपए का लोन चाहिए, वैसे आप 1 लाख, 5 लाख इहा तक की 25 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है।आमतौर पर, बैंक संपार्श्विक सुरक्षा के साथ लोन प्रदान करते हैं। अगर आप बिना किसी सिक्योरिटी के लोन लेना चाहते हैं तो दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं। बिना किसी भी सिक्योरिटी के एक अच्छा सिबिल स्कोर और आपके पास आय का स्रोत होने से आपको पर्सनल लोन 5 लाख तक का लोन मिल सकता है।

तो अब आते हैं मुद्दे पर, क्या आपको भी 50000 लोन की आवश्यकता है और नहीं पता की 50000 का लोन कैसे मिलेगा ? तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यों की हमने इस पोस्ट में बताया है की आपको 50000 का लोन कैसे मिलेगा और कौन से दस्तावेज, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। तो अभी बिल्कुल भी सोचने की जरूरत नहीं है कि मुझे 50000 का लोन चाहिए, लेकिन इसके लिए मुझे क्या करना होगा। इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े और तुरंत लोन प्राप्त करे। साथ में आप यह भी पढ़ सकते है की 5 मिनट में लोन कैसे लें।

आधार कार्ड लोन 50,000 (आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?)

Loan के बारे में तो हम सभी को पता ही है, चाहे किसी पर्सनल काम के लिए हो, या पढ़ाई के लिए, या बिजनेस के लिए, या घर बनाने के लिए, या कुछ खरीदने के लिए, बैंक और दूसरे वित्तीय संस्थान ग्राहकों को loan प्रदान करते हैं। लोग अपनी जरूरत के अनुसार loan के रूप में पैसे ले सकते हैं। जिसे बाद में उन्हें interest के साथ चुकाना होता है। अब यदि सीधा आधार कार्ड पर 50,000 रुपए के loan की बात करें तो आज के समय में आप आसानी से आधार कार्ड पर loan प्राप्त कर सकते हैं।

हां, इसके लिए आपको loan के लिए eligible होना जरूरी है। Loan के हिसाब से देखें तो ₹50,000 को एक छोटी रकम ही कहा जाएगा, क्योंकि loan लोग लाखों रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक का भी लेते हैं। आप कई तरीकों से आधार कार्ड पर ₹50000 का loan ले सकते हैं। सरकार की loan योजनाओं (प्रधानमंत्री आधार कार्ड loan /मुद्रा योजना) के अंतर्गत आधार कार्ड पर loan दिया जाता है।

आप वहां से 50000 का loan आधार कार्ड पर ले सकते हैं। सीधा बैंक से Personal loan के अंतर्गत ₹50000 का loan ले सकते हैं। इसके लिए भी आधार कार्ड मांगा जाता है। कई mobile applications आते हैं, जिनके माध्यम से आप आधार कार्ड पर ₹50000 तक के loan के लिए apply कर सकते हैं और approval हो जाने पर loan प्राप्त कर सकते हैं। तो Aadhar Card पर 50000 के loan के लिए कई विकल्प हैं जिनमें से कुछ हैं –

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आधार कार्ड पर 50,000 रुपए का loan
  • बैंक के द्वारा आधार कार्ड पर 50,000 का Personal loan
  • Mobile Applications से आधार कार्ड पर 50000 का loan
लोन देने वाली संस्था : बैंक, NBFC लोन संस्था और मोबाइल एप्स
लोन का प्रकार : पर्सनल लोन
लोन की राशि : 50000 का लोन
प्रोसेसिंग शुल्क : 1 % +GST
ब्याज दर : सालाना 10% से 30% तक
भुगतान अवधि : नुन्यतम 3 महीना – अधिकतम 5 साल तक
लोन अप्रूवल टाइम : न्यूनतम 2 घंटे और अधिकतम 24 घंटे

1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 50000 का लोन कैसे लें?

मुद्रा ऋण योजना, जिसे प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के रूप में भी जाना जाता है, भारत सरकार द्वारा व्यवसाय शुरू करने वाले नए उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है। साथ ही छोटे व्यवसायों, सूक्ष्म उद्यमों और व्यक्तियों को व्यवसाय विस्तार करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत आवेदक व्यक्ति शिशु, किशोर और तरुण इन तीन केटेगरी पर लोन प्राप्त कर सकते है।

  1. शिशु : यह ऋण सबसे छोटी श्रेणी है, जिसकी अधिकतम राशि 50,000 तक है। यह ऋण बहुत छोटे व्यवसायों के लिए जो अभी शुरू होने जा रहा हैं।
  2. किशोर : इस श्रेणी के ऋण की नुन्यतम राशि 50 हजार और अधिकतम राशि 5 लाख तक है। यह ऋण उन व्यवसायों के लिए है जो विकास के चरण में हैं और विस्तार के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता है।
  3. तरूण : यह ऋण की सबसे बड़ी श्रेणी है, जिसकी नुन्यतम राशि 5 लाख और अधिकतम राशि INR 10 लाख तक है। यह ऋण उन व्यवसायों के लिए है जो अधिक स्थापित हैं और जिनकी क्रेडिट आवश्यकता अधिक है।

यदि आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 50000 का लोन लेना है और आप जानना चाहते है की इस लोन को कैसे लिया जाता है, तो आप हमारे इस पोस्ट प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन कैसे लें? को पढ़ सकते है |

2. बैंक से 50000 का लोन कैसे ले? Bank Se 50000 Ka Loan Kaise Le

अगर हम बैंक के द्वारा आधार कार्ड से ५०००० तक का पर्सनल लोन की बात करें तो आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते है। 50000 का लोन को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी देने की जरुरत नहीं होती है। इस लोन को प्राप्त करना आपके क्रेडिट स्कोर और आय पर निर्भर करती है। इस लोन को प्राप्त करना सबसे आसान होता है, आप घर बैठे इस लोन को ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

3. मोबाइल एप्स के माध्यम से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

तीसरा तरीका है लोन ऐप, जिससे आपको आसानी से सबसे कम समय के अंदर लोन मिल सकता है और वह है लोन एप्स। गूगल प्ले स्टोर पर आपको कई लोन एप्स मिल जाएगा जिससे आप लोन प्राप्त कर सकते है। लेकिन बहुत सारे फ्रॉड एप्स भी होते है, जिससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। लोन एप्स से लोन प्राप्त करने के लिए आपको यह चेक करना होगा की लोआं ऐप NBFC के द्वारा रेजिस्टर्ड है या नहीं।

यदि NBFC द्वारा रेजिस्टर्ड है, तो आप उस लोन एप्स की माध्यम से लोन आवेदन कर सकते है और यदि NBFC के द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है तो कृपया ऐसी लोन एप्स से दूर रहे। यदि आपको ऑनलाइन लोन एप्स की मदद से लोन लेना है, तो आप इस लेख “मोबाइल एप्स के जरिए तुरंत लोन कैसे ले” को पढ़ सकते है।

जिससे आपको तुरंत लोन मिल जायेगा। लेकिन किसी भी एप्स से लोन लेने से पहले, लोन की ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य छिपी हुई शुल्क के बारे में जान ले। मोबाइल लोन ऐप कंपनियां अधिकतम 1 साल तक की अवधि के साथ लोन प्रदान करती है। जिससे कोई भी आम आदमी आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है। विश्वसनीय मोबाइल लोन ऐप की बात करें तो, इसमें आता है –

  • Money View
  • Smart Coin 
  • Kissht App
  • True Balance
  • Branch

1. Money View App

Money View लोन प्रदान करवाने वाली एक विश्वशनीय एप्लीकेशन है, जो कि NBFC (Non-Banking Financial Company) के द्वारा रजिस्टर है और RBI के नियमों के अंतर्गत काम कर रही है, जो पुरे भारत में लगभग 5 हजार location पर पर्सनल लोन Provide करवा रही है |

आप इस ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, Google Play Store पर बात करें तो 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और इस एप्लीकेशन को Play Store पर 4.5 की रेटिंग प्राप्त है | Money View app से 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।

5,000 Loan On Aadhar Card – आधार कार्ड से 5000 का लोन कैसे मिलेगा? Money View से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आप Moneyview एप्लीकेशन को Google play store से इंस्टॉल करें |
  • अपने मोबाइल नंबर से या फिर Social Account से साइन अप करें |
  • अब अपने अकाउंट के KYC को करने के लिए डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि |
  • इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स एवं एंप्लॉयमेंट डिटेल भरें जैसे नाम, पता, एड्रेस प्रूफ, कंपनी का नाम इत्यादि |
  • यह सब कर लेने के बाद यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिलेगी |
  • उसके बाद उस लोन के राशि को अपने बैंक अकाउंट में क्रेडिट करने के लिए आपको अपनी Bank Account के Details को भरना है |
  • अब आपको Loan Agreement को Accept करना है |
  • इसके बाद आपको अपना अकाउंट Auto Debit NACH के लिए Setup करना होगा, जहां पर आप अपनी Debit Card और Net Banking की डिटेल
  • भरकर आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं |
  • जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है, तो आपकी लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी |

Money View से लोन लेने के फायदे –

  • Money View से आपको बिना किसी Guarantor के बहुत ही आसानी लोन मिल जाता हैं।
  • आप सिर्फ KYC करके लोन ले सकते हैं।
  • आप इस App से घर बैठे 5 लाख तक का लोन ले सकते हो।
  • इसमें आपको अपने Credit Card की डिटेल्स देने की आवश्यकता नहीं होती हैं।
  • लोन लेने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन हैं।
  • लोन की राशि तुरंत ही आपके Bank खाते में भेज दी जाती हैं।

Money View की कमियाँ –

  • अगर आप किश्त सही समय पर नहीं चुका पाते है तो आपको बहुत ही ज्यादा पेनल्टी देनी पड़ सकती है।
  • कई बार आपसे ब्याज दर ज्यादा भी वसूली की जा सकती है।

2. Smart Coin

SmartCoin भी एक Instant Personal Loan app हैं जिसके जरिये आप घर बैठे लोन ले सकते हैं। इस App से आपको NBFC/Bank के द्वारा लोन मिलता हैं जो RBI के द्वारा रजिस्टर्ड होते हैं। यानी आपको बिलकुल secured (सुरक्षित ) लोन मिलता हैं।SmartCoin app से आप 4000 से लेकर आप 1 लाख तक का लोन ले सकते है।

आपका लोन बहुत जल्दी अप्प्रूव हो जाता है और कुछ ही समय में लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं। आप इस ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इस ऐप्प को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है एवं इस एप्लीकेशन को Play Store पर 4.4 की रेटिंग प्राप्त है |

5,000 Loan On Aadhar Card – आधार कार्ड से 5000 का लोन कैसे मिलेगा?

SmartCoin App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको Play Store से Smart Coin app को डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से या फिर Social Account से साइन अप करना होगा।
  • अब आपको अपनी KYC पूरी करके लोन की राशि चुननी होगी।
  • इसके बाद आपको वहाँ पर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड या बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद कुछ समय में आपका लोन अप्रूव हो जायेगा और लोन की राशि आपके बैंक खाते में आ जाएगी।

Smart Coin App के फायदे –

  • SmartCoin से लोन लेने के लिए आपको बैंक स्टेटमेंट देने की जरुरत नही होती हैं।
  • लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाती हैं।
  • आपका लोन पास हो जाने के कुछ समय बाद ही लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाती हैं।
  • आपकी मदद के लिए कस्टमर केयर सर्विस 24 घंटो उपलब्ध हैं।
  • आपको इस ऐप्प की मदद से काफी कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता हैं।

SmartCoin App की कमियाँ –

  • इस लोन ऐप्प के द्वारा आपसे कई बार ज्यादा ब्याज दर वसूला जा सकता है।
  • लोन की किश्त को सही समय पर नहीं लौटाने पर काफी ज्यादा पेनल्टी वसूली जाती है।
  • कई बार आपको काफी कम समय के लिए लोन दिया जाता है।

3. Kissht App

Kissht App एक EMI Shopping और Instant Personal Loan उपलब्ध कराने वाली लोन app हैं, जिसके जरिये आप घर बैठे लोन ले सकते हैं। यह App भी आपको NBFC/Bank के द्वारा लोन मिलता हैं जो RBI के द्वारा रजिस्टर्ड हैं। यानी आपको बिलकुल secured (सुरक्षित ) लोन दिया जाता हैं। Kissht app से आप 10,000 से लेकर आप 1 लाख तक का लोन ले सकते है।

इस लोन के लिए आपको 14% से 28% तक की ब्याज दर देनी पड़ती है। इस ऐप्प से आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का लोन मिलता है। आप इस ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इस ऐप्प को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है एवं इस एप्लीकेशन को Play Store पर 4.2 की रेटिंग प्राप्त है |

5,000 Loan On Aadhar Card – आधार कार्ड से 5000 का लोन कैसे मिलेगा?

Kissht App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से kissht App डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा।
  • Install हो जाने के बाद आपको अपने mobile number से signup करना होगा।
  • अब आपको अपनी KYC करनी होगी जिसके लिए आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड या बैंक स्टेटमेंट की डिटेल्स से आपको वेरीफाई करनी होगी।
  • अब आपको वहां पर अपनी डिटेल्स के अनुसार eligible अमाउंट दिखाई देगा। आपके द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी करने के कुछ समय बाद लोन की राशि आपके खाते में आ जाएगी।

Kissht App से लोन लेने के फायदे –

  • आपको Kissht app की मदद से बिना किसी Guarantor के बहुत ही आसानी लोन मिल जाता हैं।
  • यहां से आप सिर्फ KYC करके लोन ले सकते हैं।
  • आप घर बैठे इस App से 1 लाख तक का लोन ले सकते है।
  • इसमें आपको अपने Credit Card की डिटेल्स देने की आवश्यकता नहीं होती हैं |
  • लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हैं |
  • लोन की राशि तुरंत ही आपके बैंक खाते में भेज दी जाती हैं।

Kissht App की कमियाँ –

  • अगर आप लोन के किश्त को सही समय पर नहीं चुकाते है तो आपको बहुत ही ज्यादा पेनल्टी देनी पड़ सकती है।
  • कई बार आपसे ब्याज दर ज्यादा भी वसूली की जा सकती है।

4. Trubalance Loan App

Truebalance लोन प्रदान करवाने वाली एक विश्वशनीय एप्लीकेशन है, जो कि NBFC (Non-Banking Financial Company) के द्वारा रजिस्टर है और RBI के नियमों के अंतर्गत काम कर रही है | इस app के जरिये आप 5 मिनट में लोन ले सकते हैं।

Truebalance loan App से आप 5 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके लिए 6% की interest rate निर्धारित की गयी हैं। आप इस ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इस अप्प को अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और इस एप्लीकेशन को Play Store पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त है |

5,000 Loan On Aadhar Card – आधार कार्ड से 5000 का लोन कैसे मिलेगा?

TrueBalance से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको Trubalance Loan App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से वहां पर sign up करना होगा।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको verify करना होगा।
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से KYC वेरिफिकेशन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने अनुसार लोन की राशि को चुननी होगी।
  • आपको Loan Offer को accept करना होगा।
  • आपका लोन पास हो जाने के कुछ समय बाद ही लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाती हैं।

Trubalance Loan App से लोन लेने के फायदे –

  • Trubalance Loan App से लोन लेने का पूरी प्रकिया ऑनलाइन हैं।
  • इस App की मदद से आप 5,000 से लेकर 1 लाख तक का लोन ले सकते हो।
  • Trubalance पर लोन के अलावा यहां पर आपको Insurance, E-Commerce, Train Booking, Bill Payments आदि की सुविधा भी मिलती हैं।
  • TrureBalance NBFC के द्वारा रजिस्टर है और RBI के नियमों के अंतर्गत आती है |
  • TrureBalance पर ब्याज की लोन दरें भी काफी कम होती हैं।

Trubalance Loan App की कमियाँ –

  • ब्याज दर कभी-कभी ज्यादा हो जाती हैं ( 5% – 12% )
  • कभी-कभी लोन अप्प्रूव करने में समय लग जाता हैं।
  • लोन चुकाने के लिए 3 महीने से अधिक समय नहीं मिलता हैं।

5. Branch Loan App

Branch App भी एकउन सभी Personal Loan देने वाली एक app की तरह ही हैं, जो आपको घर बैठे-बैठे लोन उपलब्ध कराती हैं। इस ऐप्प को काफी आसान और सुरक्षित माना जाता हैं, क्योंकि यह NBFC (Non-Banking Financial Company) के द्वारा रजिस्टर है और यह RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है |

Branch App से आप 750 से लेकर 50 हज़ार तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके लिए मंथली 2%से 3% तक की interest rate निर्धारित की गयी हैं। आप इस ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इस अप्प को अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और इस एप्लीकेशन को Play Store पर 4.5 की रेटिंग प्राप्त है |

5,000 Loan On Aadhar Card – आधार कार्ड से 5000 का लोन कैसे मिलेगा?

Branch App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको Play Store से Branch App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करना होगा।
  • ये आपसे आपसे जो भी अनुमति मांगता है उसके लिए आपको allow कर देना हैं।
  • इसके बाद आपको KYC पूरी करनी होगी। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करके KYC पूरी करनी होगी।
  • जिसके बाद ये app आपकी eligibility (पात्रता ) चेक करता हैं। अगर आप पात्र पाए जाते हैं तो कुछ ही मिनटों में लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाती हैं।

Branch App से लोन लेने के फायदे –

  • इस ऐप्प में आपसे क्रेडिट के हिस्ट्री के बारे में नहीं पूछी जाती है।
  • यह ऐप्प आपसे कोई फिक्स मंथली इनकम के बारे में नहीं पूछती है।
  • यदि आपके द्वारा दी गई सभी डॉक्यूमेंट सही पाए जाते है, तो आपको कुछ मिनटों में ही लोन दे दिया जाता है।
  • यहां पर लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हैं |
  • Branch App से आपको काफी कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है |
  • इस ऐप्प की मदद से आपको रु750 से लेकर रु50,000 तक का लोन मिल जाता है।

Branch App की कमियाँ –

  • इस ऐप्प से लोन लेने के लिए आपके पास पहले से Debit Card होना जरूरी है।
  • Branch App की मदद से यदि आप तुरंत लोन लेते है तो आपको पहले कम राशि का लोन मिलता है।
  • यहाँ से लोन लेने के लिए आपको ऐप्प को डाउनलोड करने की जरूरत होती है।

होम क्रेडिट से आधार कार्ड से 50,000 का लोन कैसे लें? (aadhar card loan 50000 in hindi)

होम क्रेडिट बजाज फिनसर्व के बाद भारत की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है और आप होम क्रेडिट एप से आधार कार्ड से 50000 का लोन ले सकते हैं।  अब हम विस्तार से जानेंगे कि होम क्रेडिट एप  से कैसे आधार कार्ड से 50000 का लोन ले सकते हैं:

  1. सबसे प्ले प्ले स्टोर से होमक्रेडिट ऐप को डाउनलोड करें
  2.  इसके बाद होम क्रेडिट एप में अपना मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें
  3.  इसके बाद आपको पर्सनल लोन के सेक्शन में जाना है।
  4.  फिर आपको बताना था कि आप क्या कार्य करते हैं और आपकी  आप कितना 1 महीने में कमाते हैं या आप की मासिक तनख्वाह कितनी है?
  5.  फिर आपको  अपनी पेन कार्ड डिटेल डालनी होती है।
  6. फिर आपको अपना सेल्फी और पैन कार्ड की फोटो  अपलोड करनी होती है।
  7.  उस आपको अपने आधार कार्ड का डिटेल डालना होता है।
  8.  आधार कार्ड का डिटेल डालने के बाद आप के आधार कार्ड के  रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
  9. इसके बाद आपको ओटीपी डालना है और अपनी केवाईसी को पूरी करनी है।
  10.  आपके सिविल स्कोर के आधार पर आपको लोन ऑफर किया जाएगा या लोन 50000 से लेकर 200000 तक का हो सकता है।
  11.  इसके बाद आप चुन सकते कि आप कितना अमाउंट का लोन लेना चाहते हैं फिर आपको कंटिन्यू बटन को दबाना होता है।
  12.  इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट डिटेल डालें जिसमें आपको लोन अमाउंट के पैसे चाहिए फिर वह आपको 5 मिनट के अंदर ही आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देंगे।

SBI से आधार कार्ड पर 50,000 का लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (SBI se aadhar card loan 50000 in hindi)

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Address Proof
  • Passport Size Photo
  • Caste Certificate
  • Mobile Number
  • Bank Account Details
  • Bank Statement ( पिछले 1 साल का)
  • Signature

50,000 Loan Aadhar Card Benefits

यदि आप अपने आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको कई तरह के लाभ मिल जाते हैं जिनका आप कभी भी लाभ उठा सकते हैं |

  • सबसे पहला तो यह है की आपको आधार कार्ड पर लोन मिल जाता है |
  • सबसे अच्छी बात है की आपको न्यूनतम दस्तावेज पर मिल जाता है |
  • आपको बार बार बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती है |
  • आप तुरंत अपने बैंक खाते में लोन की राशि को प्राप्त कर सकते हैं।
  • जरूरत पड़ने पर आपका लोन 10 मिनट से भी कम समय में अप्रूव्ड हो जाता है |
  • अगर आपके साथ किसी भी तरह का कोई मेडिकल इमरजेंसी या फिर अन्य समस्याओं के लिए पैसों की जरुरत है तो आप तुरंत लोन लें सकते हैं |
  • लोन सही समय पर जमा करने पर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है |
  • आप लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
  • आपको बिना किसी गारंटर, बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लोन मिल जाता है।
  • आपको लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने की समय तक अवधि मिलती है।

Remember :- यदि आप आरबीआई और एनबीएफसी (NBFC ) द्वारा अप्रूव तुरंत आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं एवं आप जानना चाहते है की वह कौन कौन सा ऐप्प है, तो ऐसे में आप हमारी RBI Approved Loan Apps List 2023 को चेक कर सकते है |

FAQ – 50000 Ka Loan Kaise Le

Q1. How Can I Get a 50000 Student Loan ?

Ans. ₹50,000 का स्टूडेंट लोन लेने के लिए आपके पास कॉलेज की एक वैलिड आईडी होनी चाहिए | इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और अकाउंट नंबर होना जरूरी है। लोन लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध स्टूडेंट लोन एप को चुन सकते हैं, जहां रजिस्ट्रेशन और अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर आप ₹5000 से 1,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको भुगतान करने के लिए 72 दिन का समय दिया जाता हैं।

Q2. मैं ₹50000 का लोन कैसे ले सकता/सकती हूं?

Ans. ₹50,000 का लोन लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध Money View, Early Salary, Home credit, आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां से लोन पाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड और 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती है।

Q3. क्या मुझे सिर्फ आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है?

Ans. जी नहीं आप केवल आधार कार्ड पर लोन नहीं ले सकते | आपको आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आधार कार्ड के साथ साथ अन्य डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता पड़ती है जैसे केवाईसी डॉक्यूमेंट एड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ, इनकम प्रूफ इत्यादि इन सभी को सबमिट करने के बाद ही आप लोन ले सकते हैं |

Q4. मुझे ₹50000 का लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

Ans. ₹50,000 तक का लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए एवं उसका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए | यदि पहले वह आवेदक कोई लोन नहीं लिया है तो ऐसे में उसे इनकम प्रूफ की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आवेदक अपनी फैमिली इनकम के आधार पर लोन प्राप्त कर सकता है |

Q5 क्या मैं ₹50000 का लोन ले सकता हूं?

Ans. जी हां आप बिलकुल ₹50,000 का लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपको सिर्फ कुछ डॉक्यूमेंट जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या, पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट एवं एक फोटो की आवश्यकता पड़ेगी जिसके बाद आप लोन ले सकते है | आप लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन को चुन सकते हैं |

Q6. मुझे तुरंत ₹50,000 Loan कैसे मिल सकता हैं?

Ans. आधार कार्ड से ₹50,000 का तुरंत लोन लेने के लिए मैंने ऊपर में आपको ₹50,000 का लोन Urgent लेने के लिए Top 5 Loan Apps In Hindi के बारे में बतलाया है आप उनमें से किसी भी एक पर रजिस्ट्रेशन करना है और वहां पर दी गई सभी जानकारी को भर लेना है | उसके बाद आपको लोन अप्रूवल होने तक का इंतजार करना है और जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है, तुरंत आपके बैंक खाते में लोन की राशि को ट्रांसफर कर दी जाएगी |

Q7. How can I get 50000 loans from an Aadhar card?

Ans. ₹50,000 का लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक ब्रांच में जाए और वहां से e-mudra लोन के लिए आवेदन करें, हालांकि ये प्रोसेस ऑफलाइन है | उसके बाद आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं, तो आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ₹50000 के लोन के राशि को इंस्टेंट अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं|

Q8. क्या आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है?

Ans. हां बिलकुल आधार कार्ड पर लोन लिया जा सकता है, क्योंकि आज के समय में आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो आपके ऐड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, आप आधार कार्ड की मदद से ईकेवाईसी (KYC) करके आप तुरंत लोन भी प्राप्त कर सकते हैं |

इन्हें भी पढ़ें –

निष्कर्ष – 50000 तक का कर्ज कैसे लें 

दोस्तों, आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना कि 50000 तक का कर्ज कैसे लें? – 50,000 Loan On Aadhar Card इसके अलावा मैने यह भी बताया की आधार कार्ड से 50,000 का लोन कैसे मिलेगा? एवं साथ में हमलोगों ने यह भी जाना कि कैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते हैं लोन अमाउंट को ।

अब उम्मीद करता हूँ कि आपको इस Post से Aadhaar card se 50,000 ka loan kaise milega उसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी | अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें एवं साथ ही अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट box में लिखकर हमें ज़रूर बताएं, धन्यवाद !

Follow On YouTube👉 CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥 CLICK HERE
Follow On Facebook👉 CLICK HERE
Web Portal (Loankikhoj)👉 CLICK HERE
आपको यह पोस्ट कैसी लगी ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Share With Friends
Mr. Ravi Ranjan

Hello friends, मेरा नाम Ravi Ranjan हैं और मैं इस Blog का owner हूँ | हम आपको इस ब्लॉग में Loan से संबधित जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, मेडिकल लोन, बिज़नेस लोन एवं एजुकेशन लोन जैसे सभी Topic पर पोस्ट लिखकर आप तक हिंदी में उपलब्ध कराता हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा मेन मकसद था कि मैं आपको लोन के बारे में सही सही जानकारी आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment