kreditBee Instant Personal Loan Hindi: आज के इस लेख में हम आपको KreditBee se Loan Kaise Le के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं, कि आप KreditBee से लोन कैसे ले सकते हैं, KreditBee से लोन लेने की शर्ते क्या हैं, KreditBee App से कितना लोन ले सकते हैं, KreditBee ब्याज की दर कितनी रहती है, KreditBee में loan के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है, KreditBee में Tenure कितना होता है, KreditBee में कौन – कौन से चार्ज लगते हैं. इस प्रकार की सारी जानकारी आपके साथ इस लेख में साझा करने वाले हैं.
KreditBee भारत में एक बहुत ही फेमस और भरोसेमंद लोन प्लेटफार्म है जहाँ से आप पर्सनल लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपको भी लोन की जरुरत है और आप एक ऐसे प्लेटफार्म की खोज में हैं जो विश्वशनीय भी हो तो KreditBee एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें तभी आप KreditBee से लोन लेने के बारे में सही प्रकार से जान पाओगे. तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना किसी देरी के How To Apply kreditBee Instant Personal Cash Loan Hindi.
KreditBee क्या है (What is KreditBee in Hindi)
KreditBee एक ऑनलाइन लोन की एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन घर बैठे Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं. चाहे आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं KreditBee के द्वारा आसानी से Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं.
KreditBee का Legal नाम Finnovation Tech Solution Private Limited है. 2018 में इस संस्था में Play Store पर अपनी एक App पब्लिश की थी जिसका नाम KreditBee है. 2018 से लेकर अभी तक इस App की मदद से लाखों लोगों ने लोन लिया है.
Play Store पर बात करें तो अभी तक इस एप्प को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टाल किया है और इसे 4.1 की रेटिंग प्राप्त है. अभी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल केवल एंड्राइड फोन में कर सकते हैं.
यह कंपनी NBFC के द्वारा Approved है और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है. इसलिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना आपके लिए बिलकुल सुरक्षित है |
Highlight Of KreditBee Instant Personal Loan
लोन का प्रकार | Personal Loan |
---|---|
लोन का नाम | Money View loan |
लोन देने वाला | Money View |
लोन राशि | रु10,000 से रु5,00,000 तक |
ब्याज दर | 16% से 39% तक |
लोन की समयविधि | 3 महीने से लेकर 5 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | 2% से 8% तक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
KreditBee लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
KreditBee App पर लोन लेने के लिए निम्न Eligibility हैं –
- लोन लेने वाले व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल या इससे अधिक होनी चाहिए.
- लोन लेने वाले व्यक्ति के पास मासिक आय का कोई श्रोत होना चाहिए.
अगर आप Cerditbee पर Eligibility Criteria को Pass कर लेते हैं तो आपको यहाँ से Instant Personal Loan मिल जाता है.
Eligibility Criteria For KreditBee Loan in Hindi
एक आवेदक भारत देश का निवासी होना चाहिए और उसकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। एक एक आवेदक भारत देश का निवासी होना चाहिए और उसकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। एक आवेदक के पास मासिक आय स्रोत होना चाहिए जिसका उपयोग ऋण राशि चुकाने के लिए किया जाता है।
- एक भारतीय निवासी।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष।
- आवेदक के पास मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।
पात्रता का विवरण नीचे दिए गए टेबल में हैं –
कटैगरी | फ्लेक्सी पर्सनल लोन | सैलरिड व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन |
---|---|---|
आयु | न्यूनतम आयु – 21 वर्ष | न्यूनतम आयु – 21 वर्ष |
अधिकतम आयु – 45 वर्ष | अधिकतम आयु – 45 वर्ष | |
न्यूनतम वेतन | प्रति माह रु. 10,000 | 15,000 रु. |
वर्क एक्सपीरियंस | लागू नहीं | वर्तमान रोजगार में न्यूनतम 3 महीने का वर्क एक्सपीरियंस |
KreditBee लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
KreditBee पर लोन के लिए Apply करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, बिजली का बिल, गैस का बिल आदि कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका पता लिखा हो)
- आय प्रमाण (आपकी सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट)
- आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो
KreditBee पर्सनल लोन के प्रकार (Type of Personal Loan)
KreditBee में आपको 3 प्रकार के Personal Loan मिल जाते हैं –
#1. Flexi Personal Loan (फ्लेक्सी व्यक्तिगत ऋण)
यह KreditBee की तरफ से Provide कराया जाने वाला एक Flexible लोन है. अगर आप Flexi Personal Loan के लिए Apply करते हैं तो 10 मिनट के अन्दर लोन आपके बैंक खाते में Transfer कर दिया जाता है.इस लोन के अंतर्गत आपको 1000 रूपये से 50000 रूपये तक का लोन 62 दिन से 180 दिनों तक के लिए मिल जाता है. इस लोन को लेने के लिए आपको अपना पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है.
#2. Personal Loan for Salaried (वेतनभोगी के लिए व्यक्तिगत ऋण)
इस पर्सनल लोन (Personal Loan for Salaried) को KreditBee ने खासकर नौकरीपेशा लोगों के लिए बनाया है. इस प्रकार के पर्सनल लोन के अंतर्गत आपको 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक लोन की राशि प्रदान कराई जाती है जो कि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है. इस लोन में Tenure 3 महीने से लेकर 15 महीने तक का होता है. और लोन लेने के लिए आपको पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और सैलरी स्लिप की जरुरत पड़ती है.
#3. Online Purchase Loan (ऑनलाइन खरीद ऋण)
जैसे कि नाम से ही स्पष्ट है इस प्रकार के लोन का इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार की खरीददारी के लिए कर सकते हैं. जब आपको किसी सामान की जरुरत होगी तो आप KreditBee Online Purchase Loan से उसे खरीद सकते हैं और फिर बाद में EMI भुगतान कर सकते हैं.
Online Purchase Loan के माध्यम से, आप क्रेडिटबी ऐप पर लोन पर E-vouchers प्राप्त कर सकते हैं, और KreditBee के पार्टनर प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन और कई अन्य ई-वाउचर के माध्यम से खरीद सकते हैं, और बाद में ईएमआई में भुगतान कर सकते हैं.
KreditBee से लोन कैसे लें (How to Apply Personal Loan Hindi)
Creditebee से लोन लेने के लिए आप नीचे बताई गयी Process को Step wise Follow करें –
- Step 1 – सबसे पहले Play Store से KreditBee App को डाउनलोड कर लीजिये और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
- Step 2 – इसके बाद आपको Language Select करने के लिए कहा जाएगा आप अपनी Language को Select करके Continue वाले option पर क्लिक करें. और फिर Get Started वाले option पर क्लिक करें.
- Step 3 – इसके बाद आपको इसमें मोबाइल नंबर से Sign Up कर लेना है, आप अपने 10 अंकों का फ़ोन नंबर दर्ज करें और Continue वाले option पर क्लिक करें.

- Step 4 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. आप OTP को फिल करके Submit वाले option पर क्लिक कर लीजिये. और KreditBee की Terms and Condition को Accept करके I Agree वाले option पर क्लिक कर लीजिये.
- Step 5 – KreditBee आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
- Step 6 – इसके बाद आपको E –mail दर्ज करने के लिए कहा जाएगा. आप अपना Email दर्ज करें और Continue वाले option पर क्लिक करें.
- Step 7 – ऊपर बताई गयी Process को Follow करने के बाद आपका अकाउंट KreditBee में बन जाएगा और आप KreditBee के Homepage पर आ जाओगे.
- Step 8 – अब आप Check Eligibility वाले option पर क्लिक कर के पहले यह Check कर लीजिये कि आप KreditBee से लोन लेने के लिए eligible हैं या नहीं.

अगर आप KreditBee App पर लोन लेने के लिए Eligible होते हैं आप जो भी सारी Detail KreditBee आपसे मांगता है उसे Fill कर दीजिये और अपने दस्तावेजों को भी Attach कर लीजिये, अब कुछ ही देर में लोन आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जाएगा. इस तरह आप KreditBee App से आसानी से पर्सनल लोन बिना किसी रुकावट के ले सकते है |
इस आसान सी Process के द्वारा आप आसानी से KreditBee से लोन ले सकते हैं |
KreditBee लोन का उदाहरण (KreditBee Loan Example)
अगर आप KreditBee पर लोन लेना चाहते हैं तो एक उदाहरण के द्वारा आपको समझाता हौं जिससे आपको KreditBee पर लोन लेने में आसानी होगी.
माना आप KreditBee App 20 प्रतिशत ब्याज दर पर 12 महीने के लिए 50 हजार का लोन लेते हैं. इसमें कुछ Charge भी आप पर लगते हैं जैसे Processing Fees और New Customer Onbording.
तो आपको 48289 रूपये की राशि वितरित की जाएगी और आपको 55581 की Repayment करनी होगी. जिसके लिए आपको 4632 की मासिक किश्त चुकानी होगी.
- लोन राशि: ₹50,000
- कार्यकाल: 12 महीने
- ब्याज दर: 20% प्रति वर्ष
- प्रोसेसिंग शुल्क: ₹1,250 (2.5%)
- नए ग्राहकों के लिए ऑनबोर्डिंग शुल्क: ₹200
- ऑनबोर्डिंग और प्रोसेसिंग शुल्क पर जीएसटी: ₹261
- ब्याज की कुल राशि: ₹5,581
- EMI: ₹4,632
- APR: 22.9%
- लोन: ₹50,000
- कुल वितरित राशि: ₹48,289।
- लोन पर कुल बकाया राशि: ₹55,581
नोट – यहाँ दिया गया KreditBee लोन पर लगने वाला चार्ज बस एक उदाहरण के रूप में है. सही ब्याज दर लोन लेते समय चेक करें.
KreditBee से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)
अगर बात करें KreditBee में Loan Amount की तो आप यहाँ से 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. मतलब कि आप न्यूनतम 1000 रूपये का लोन ले सकते हैं और अधिकतम 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. जो कि एक Sufficient Amount है.
KreditBee लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest )
अगर KreditBee Loan पर ब्याज की बात करें तो आपको 0 से लेकर 29.95% तक का ब्याज लग सकता है. KreditBee लोन पर लगने वाली ब्याज की दरें बहुत सारी चीजों पर निर्भर करती है.
KreditBee से लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)
KreditBee Loan पर Tenure 62 दिन से 180 दिन का होता है. मतलब आप KreditBee लोन को कम से कम 62 दिनों में चुका सकते है और अधिकतम 15 महीने के अन्दर चुका सकते हैं. यह आपके द्वारा ली गयी लोन की राशि पर निर्भर करता है.
KreditBee लोन पर लगने वाले चार्ज (Charges and Fees)
अगर आप KreditBee से लोन लेते हैं तो आप पर निम्न प्रकार के चार्ज लग सकते हैं –
- Processing Fee , Total लोन की राशि पर कुछ प्रतिशत की Processing Fees भी लगती है जो 2.5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक भी हो सकती है.
- New User Onboarding Fee भी आप पर लगती है.
- Late Payment Charge, अगर आप मासिक किश्त चुकाने में देरी करते हैं तो आपको Late Payment Charge भी चुकाना पड़ता है.
KreditBee लोन की विशेषताएं (Feature of KreditBee Loan in Hindi)
KreditBee लोन की निम्न प्रमुख विशेषताएं हैं –
- KreditBee 100 प्रतिशत ऑनलाइन हैं इसलिए आपको लोन लेने के लिए कही ऑफिस में जाने की जरुरत नहीं पड़ती है आप घर बैठे लोन के लिए Apply कर सकते हैं.
- KreditBee लोन बहुत जल्दी Approve हो जाता है.
- KreditBee से लोन लेने पर पैसे तुरंत आपके बैंक खाते में Transfer कर दिए जाते हैं.
- लोन लेने के लिए अधिक दस्तावेजों की जरुरत नहीं पड़ती है.
- आसान मासिक किश्त पर बड़ी Amount का लोन मिल जाता है.
- KreditBee पुरे भारत में लोन प्रदान करवाती है.
KreditBee App उधार भागीदार –
- Krazybee Services Pvt. Ltd.
- IIFL Finance Ltd.
- Incred Financial Services Ltd.
- Fullerton India Credit Company Ltd.
- Vivriti Capital Pvt. Ltd.
- AU Small Finance Bank Ltd.
- Northern Arc Capital Ltd.
- MAS Financial Services Ltd.
- Western Capital Advisors Pvt Ltd.
- Cholamandalam Investment and Finance Company Ltd.
- PayU Finance India Pvt. Ltd.
- Poonawalla Fincorp Ltd.
- Piramal Capital & Housing Finance Ltd.
- Kisetsu Saison Finance (India) Pvt Ltd.
KreditBee Contact Details Hindi
अगर आपको KreditBee पर लोन लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप निम्न प्रकार से KreditBee पर Contact कर सकते हैं –
- Website – https://www.kreditbee.in/
- Email – help@KreditBee.in
- Contact number – 08044292200
- Application – KreditBee Personal Loan App
- KreditBee Office Address – 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India
FAQs: KreditBee से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्न
Q1. KreditBee का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans. KreditBee का कस्टमर केयर नंबर 08044292200 है |
Q2 . KreditBee से कितना लोन ले सकते हैं?
Ans. KreditBee से आप 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं |
Q3. KreditBee लोन का Repayment कैसे करें?
Ans. KreditBee लोन का Repayment करने के लिए आपको इसके App में Homepage पर Repayment का बटन दिख जाएगा आप इस पर क्लिक करके लोन का भुगतान कर सकते हैं |
Q4. क्या KreditBee से लोन लेना सुरक्षित है?
Ans. जी हाँ KreditBee से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है, यह कंपनी NBFC के द्वारा Approved है और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है |
Q5. क्या एक साथ दो पर्सनल लोन लेना संभव है?
Ans. नहीं, आप पहले ऋण को पूरा चुकाने के बाद केवल एक बार ही दूसरे ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
निष्कर्ष – KreditBee से लोन कैसे लें हिंदी में
तो दोस्तों यह थी सारी जानकारी इसके बारे में की KreditBee App se Loan Kaise Le, अगर आपको पैसों की जरुरत है और आपको Instant Personal loan चाहिए तो KreditBee App आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योकि अगर आप यहां से लोन लेते है और आप इनकी Eligibility Criteria के अंतर्गत आते हैं, तो आपको Instant Personal Loan मिल जाता है और तुरंत उस लोन की राशि आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाती है |
इस लेख में बस इतना ही, अब उम्मीद करता हूँ कि आपको इस Post से KreditBee Instant Personal Loan App के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी | अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें एवं साथ ही अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट box में लिखकर हमें ज़रूर बताएं, धन्यवाद !
Follow On YouTube👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loankikhoj)👉 | CLICK HERE |