Complete loan Guide & details

Lien Amount क्या है? – Lien amount meaning In Hindi full जानकारी हिंदी में |

Lien Amount Kya Hai? (Lien amount meaning In Hindi) :-हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि लिन अमाउंट क्या होता है, लिन अमाउंट को कैसे हटाया जाता है दोस्तो सबसे पहले आइए जानते हैं लिन अमाउंट के बारे में।

दोस्तों कई बार क्या होता है कि आपके खाते में बैलेंस होता है लेकिन आप उसे निकाल नहीं पाते हैं, और जब आप अपना बैलेंस चेक करेंगे तो आपका बैलेंस भी दिखता है लेकिन वहां पर लिन अमाउंट जैसा कुछ आपको दिखाई देता है, इस अमाउंट को आप होल्ड अमाउंट भी का सकते हैं आपके जितने भी Balance Lien Amount में दिखाई देते हैं उतने पैसे आपके खाते में बैंक के द्वारा होल्ड कर दिया जाता है।

उदाहरण के लिए अगर देखे तो मान लेते हैं की आपके खाते में ₹10000 हैं और अगर आपका लिन अमाउंट बैलेंस 5000 दिखा रहा है तो आप अपने खाते से मात्र ₹5000 ही निकाल पाएंगे। बाकी के 5000 आपके खाते में होल्ड रहेंगे ।

Lien Amount क्या है? (Lien Amount Meaning In Hindi)

Lien Amount Kya Hai (Lien Amount Meaning In Hindi): कभी कभी आपने देखा होगा कि आपके अकाउंट में पैसा होता है लेकिन आप उसे निकाल नहीं सकते, यदि आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करते हैं तो वहां आपको Lien Amount के रूप में कुछ बैलेंस दिखाई देता है।

दोस्तों, यही बैलेंस लिन अमाउंट कहलाता है। जिसे आप अपने खाते से निकाल नहीं सकते। Lien Amount को होल्ड अमाउंट भी कह सकते हैं। यह लिन अमाउंट बैंक द्वारा लगाया जाता है यानी बैंक द्वारा आपका पैसा होल्ड कर दिया जाता है।

यह लिन अमाउंट बैंक द्वारा कब लगाया जाता है जब आपके अकाउंट से कोई ईएमआई deduct होती है, लेकिन कटौती के समय आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होता है तो ऐसे में बैंक अपनी एमआई की कटौती नहीं करती, लेकिन आपके अकाउंट में लिन अमाउंट लगा देती है।

ऐसे में जब भी आपके अकाउंट में पैसा जमा होगा तो बैंक अपनी EMI के बराबर पैसा होल्ड मे कर देंगी तथा अपने निश्चित समय पर अपनी EMI काट लेगी।आप यह पैसा बैंक की ईएमआई कटौती से पहले नहीं निकाल सकते हैं।

Lien Amount के क्या कारण है ? (Reasons of Lien Amount)

बैंक द्वारा Lien Amount लगाने के निम्न कारण है :-

  1.  यदि आपने बैंक से किसी प्रकार का लोन लिया है और आपने टाइम पर EMI का भुगतान नहीं किया हैं तो बैंक आपके ईएमआई के बराबर आपके अकाउंट में Lien  Amount लगा सकता है।
  2. इसके अतिरिक्त यदि आपने किसी प्रकार का कोई monthly plan लिया है, जिसकी राशि खाते से Auto Deduct हो जाती है तो उसके लिए भी आपके खाते में Lien Amount शो हो सकता है।

बैंक Lein Amount क्यों रखती है ? (Why Banks Keep Lien Amount)

दोस्तों जैसा कि हमने बताया कि बैंक से अगर आपने कोई लोन ले रखा है और और उसका EMI टाइम पर आप नहीं दे रहे हैं, तो बैंक आपके खाते में उस ईएमआई के बराबर Lien अमाउंट रख देता है, इससे होता क्या है कि फ्यूचर में जब भी आपके खाते में पैसे आएंगे, तो लीन अमाउंट में चला जाएगा और आप उसे निकाल नहीं पाएंगे, आपका वह पैसा आपके खाते में ही होल्ड रहेगा और कुछ दिनों के बाद बैंक अपना ईएमआई इस पैसे को काट कर पूरा कर लेगी।

उदाहरण:- अगर आपके खाते से प्रत्येक महीने 10 तारीख को ₹5000 का EMI काटा जाता है,लेकिन किसी कारण अगर 10 तारीख को आपके खाते में ₹4000 बैलेंस है, तो आपका EMI नहीं कट पाएगा, अब बैंक आपके खाते पर ₹5000 का lien बैलेंस लगा देगा । अब अगर आप मान के चलिए कि ₹5000 फिर अपने खाते में Future में जमा करते हैं तो आप का बैलेंस ₹9000 हो जाएगा लेकिन अगर आप इस 9000 को निकालने जाएंगे तो आपका पैसा नहीं निकलेगा।

क्योंकि आपके खाते में लीन बैलेंस शो हो रहा है इसीलिए आप सिर्फ ₹4000 ही निकाल पाएंगे बाकी के ₹5000 बैंक में होल्ड रहेंगे। और कुछ दिनों के बाद फिर बैंक आपका EMI का पैसा काटने का जब कोशिश करेगी तो वह पैसा ₹5000 कट जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें –

327+ Chinese Loan App List, List Of Chinese Loan Apps Banned In India 2023

MobiKwik Se Loan Kaise Le – मोबिक्विक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Lien Amount कैसे चेक करें?

Lien Amount चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए कोई भी एक Step को follow कर सकते हैं।

  • Internet Banking में लॉगिन करके आप My Account section में जाकर जब अपना balance चेक करेंगे तो,अगर आपके खाते में lien Balance रहेगा तो यह आपको दिखेगा।
  • आप ब्रांच जाकर या अपने passbook में Statement update करवाकर भी अपने Lien balance को चेक कर सकते हैं।

What is Lien Amount in Axis Bank ?

दोस्तों, यदि एक्सिस बैंक में आपका अकाउंट है और आपके अकाउंट से किसी प्रकार का लोन जैसे होम लोन, ऑटो लोन या अन्य किसी प्रकार की कोई किश्त Auto Deduct होती है और अगर किसी कारण वर्ष आपके अकाउंट में कम राशि बचती है, तो ऐसे में बैंक आपके अकाउंट में Lien Amount लगा देगा।

उदाहरण: उदाहरण के लिए यदि आपके किसी खाते से हर महीने 5 तारीख को ₹3000 की कटौती की जाती है, अगर किसी महीने कटौती के समय यदि आप का बैलेंस ₹3000 नहीं रहा तो आपके बैंक अकाउंट से यह कटौती नहीं होगी|

यह राशि आपके खाते में ₹3000 Lien Amount के रूप मे show होगा। लेकिन यह ₹3000 आप बैंक खाते से withdraw भी नहीं कर सकते है।

Axis Bank का Lien Amount कैसे चेक करेंगे ? (how to check lien amount in axis bank)

  • सबसे पहले आपको अपने एक्सिस बैंक के खाते में मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने यूजर ID और Password की मदद से Login हो लेना है |
  • उसके बात अपने Account डैशबोर्ड में जाकर अपने बैलेंस चेक करना है |
  • यहाँ पर आपको अपने axis bank खाते के सभी बैलेंस दिखाई देंगे |
  • आपको यह पर Lien Balance ,Clear Balance ,Total Balance सभी दिखाई देंगे |

Axis Bank में Lien Amount कैसे हटाए ? (how to remove lien amount in axis bank)

दोस्तों,आइए जानते हैं, एक्सिस बैंक में Lien Amount को कैसे हटाया जाता है –

    1. सबसे पहले आपको अपने एक्सिस बैंक में लॉगिन कर कर यह पता करना होगा कि आपके बैंक अकाउंट में कितना लिन अमाउंट है।
    2. अब आपको अपने बैंक अकाउंट मैं लिन अमाउंट से ज्यादा अमाउंट रखना होगा।
    3. अब जब भी बैंक अपनी कटौती करेगा तो आपकी इस अमाउंट में से अपनी शेष कटौती कर लेगा।
    4. शेष कटौती होने के बाद आपका Lien Amount अपने आप ही हट जाएगा।

बैंक Lien Amount क्यों रखता है ?

बैंक Lien Amount इसीलिए रखता है कि अगर आपके खाते में किसी भी समय जमा होता है तो आप उस पैसे को फिर निकाल लेंगे अगर आपके खाते में lien amount लगा रहेगा तो आप उतने पासे नहीं निकल पाएंगे और बैंक समय आपने पर पैसे की कटौती कर लेगी।

Frequently Asked Questions (FAQ):-

Q1. आप अपने खाते से लिन अमाउंट कैसे हटा सकते हैं?
Ans: आप अपनी बकाया राशि का भुगतान करके अपने खाते से लिन राशि हटा सकते हैं।

Q2. खाते मे लिन राशि (Lien Amount) कैसे चेक करें?
Ans: आप अपने खाते का बैलेंस चेक करके, लिन राशि को चेक कर सकते हैं।

Q3. Lien Amount किसके द्वारा लगाया जाता है?
Ans: Lien Amount आपके बैंक द्वारा आपके खाते पर लगा दिया जाता है यदि आप ईएमआई का भुगतान समय से नहीं करते हैं।

Q4. ग्रहणाधिकार राशि का अर्थ क्या है?
Ans: ग्रहणाधिकार राशि (Lien Amount) वह राशि है जो बैंक आपके खाते में एक निश्चित समय के लिए लॉक करके रखती है। जिसे आप ना इस्तेमाल कर सकते है और न हीं निकाल सकते है।

Q5. Does lien hurt your credit?
Ans : Yes, Liens have negative impact on your credit score and on your report.

Q6. Can we get lien amount?
Ans : No, you cannot get lien amount. This amount is locked by the bank which you cannot withdraw from your account.

इन्हें भी पढ़ें –

Conclusion (निष्कर्ष ) – What is Lien Ammount

दोस्तों आज आपने जाना की Lien Amount क्या होता है, lien amount कितने तरह के होते हैं, lien amount बैंक क्यों रखते है? बैंक अगर आपके खाते में lien amount लगा देता है तो आप क्या करेंगे।

उम्मीद करता हूं आज की जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी यदि आप हमसे किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी ऐप्प पर डाउट होता है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते या अपनी राय दे सकते हैं और हमसे जुड़ने के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं |

Follow On YouTube👉 CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥 CLICK HERE
Follow On Facebook👉 CLICK HERE
Web Portal (Loankikhoj)👉 CLICK HERE
आपको यह पोस्ट कैसी लगी ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Share With Friends
Mr. Ravi Ranjan

Hello friends, मेरा नाम Ravi Ranjan हैं और मैं इस Blog का owner हूँ | हम आपको इस ब्लॉग में Loan से संबधित जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, मेडिकल लोन, बिज़नेस लोन एवं एजुकेशन लोन जैसे सभी Topic पर पोस्ट लिखकर आप तक हिंदी में उपलब्ध कराता हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा मेन मकसद था कि मैं आपको लोन के बारे में सही सही जानकारी आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment