आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको MI Credit App se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. इस लेख में आपको MI Credit लोन के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, लोन की राशि, ब्याज दर, Tenure, फीस और चार्ज आदि के बारे में जानने को मिलेगा.
अगर आप MI Credit से लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो पहले इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें, इसमें आपको ऊपर बताई गयी जानकारी के अतिरिक्त अन्य प्रकार की जानकारी भी दी जायेगी जैसे कि MI Credit सुरक्षित है या नहीं, MI क्रेडिट से किन लोगों को लोन मिलता है. चलिए दोस्तों तो बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को
MI Credit App क्या है (What is MI Credit in Hindi)
MI Credit पर्सनल लोन (Instant Personal) और बिज़नस लोन प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन को Smartphone बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने लांच किया था. MI Credit पर आप कम ब्याज दरों पर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं. MI Credit से लोन लेने पर लोन की राशी सीधा Bank में प्राप्त कर सकते है.
पहले MI Credit से लोन केवल Xiaomi डिवाइस के यूजर ही ले सकते थे पर अब कोई भी Smartphone यूजर MI Credit App से लोन के लिए आवेदन कर सकता हैं.
MI Credit एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो आपके द्वारा दिए गए सभी Information को सुरक्षित रखती है. अगर Play Store की बात करें तो MI Credit को 4.3 की रेटिंग प्राप्त है और 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इंस्टाल किया है.
मी क्रेडिट एप्प से लोन कैसे ले (MI Credit App Se Loan Kaise Le)
MI Credit App पर Personal लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है, लेकिन अगर आपको कोई Problem आ रही है तो आप नीचे बताये गए Step को Follow करें –
- Step 1 – सबसे पहले आप Play Store से MI Credit Application को डाउनलोड कर लीजिये, और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
- Step 2 – इसके बाद MI Credit की Privacy Policy और Terms and Condition को Accept करके Agree and Continue वाले option पर क्लिक कर लें.
- Step 3 – MI Credit App आपसे जो भी Permission मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
- Step 4 – इसके बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Next पर क्लिक करें, और आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा उसे Enter करके Next पर क्लिक करें. इस Process को Follow करने के बाद आपका अकाउंट MI Credit App पर बन जाएगा.

- Step 5 – लोन के लिए Apply करने के लिए आप Get Now वाले option पर क्लिक कर लीजिये. और आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए Business या Personal उसे सेलेक्ट कर लीजिये.

अगर आप सैलरी पर काम करते है तो Salaried वाले option पर क्लिक कर लीजिये और अगर आप खुद का काम करते हैं तो Self Employed वाले option को सेलेक्ट कर लीजिये और Confirm वाले option पर क्लिक कर लीजिये.

- Step 6 – इसके बाद आपके सामने एक नया Form खुल जाएगा जिसमें आप क्रमबद्ध निम्न Details को फिल कर लीजिये.
- लोन लेने का कारण
- लोन राशि
- PAN नंबर
- Gender
- अपना नाम जो पैन कार्ड पर है.
- जन्मतिथि जो पैन कार्ड पर है.
- महीने की कमाई
- अपना मोबाइल नंबर
- Email ID
- जहाँ आप अभी रह रहे हैं वहां का Pin कोड
यह सारी Detail Fillup करने के बाद Continue वाले option पर क्लिक कर लीजिये.
- Step 7 – सबसे Mi Credit Loan एप्प पर KYC Document पैन कार्ड और आधार कार्ड को अपलोड कर लीजिये और साथ में अपने बैंक की Detail भी Fill कर लीजिये जिसमें लोन की राशि आएगी.
- Step 8 – अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो लोन की राशि कुछ ही समय में आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाती है. इस Simple Process को Follow करके आप MI Credit App से लोन ले सकते हैं.
MI Credit लोन लेने के लिए योग्यता (Mi Credit Loan Eligibility)
जब भी आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थानों से लोन के लिए Apply करते हैं तो सभी के अपने कुछ Eligibility criteria होते हैं. जब आप MI Credit पर भी लोन के लिए Apply करते हैं तो इसके भी कुछ Eligibility criteria हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं –
- आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए तभी आप MI Credit में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- MI Credit 21 वर्ष की उम्र से अधिक व्यक्तियों को भी लोन Provide करवाता है.
- MI Credit से लोन लेने के लिए आपके पास आय का श्रोत होना जरुरी है.
MI Credit लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
MI Credit लोन के लिए बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, आपको कुछ Basic Document की ही जरुरत पड़ती है MI Credit से लोन लेने के लिए. MI Credit से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी.
- पहचान पत्र – जिसमें आप अपना पैन कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.
- निवास प्रमाण पत्र – निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि द्स्स्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें आपका Current Address Mention रहता है.
- आय प्रमाण– आय प्रमाण के रूप में आप सैलरी स्लिप या अपने बैंक की स्टेटमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
MI Credit से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount )
अगर MI Credit App पर लोन की राशि की बात करें तो आप यहाँ से 5000 से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. जो कि अन्य Application की तुलना में एक अच्छी लोन राशि है. अगर बिज़नस लोन की बात करें तो आप MI Credit से 25 लाख रूपये तक का बिज़नस लोन ले सकते हैं.
MI Credit लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
MI Credit App से लोन लेने पर आपको 16.2 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक का ब्याज लग सकता है. आपकी प्रोफ़ाइल योग्यता के आधार पर MI Credit आपको सर्वश्रेष्ठ ऋण प्रस्ताव प्रदान करता है. जब आप MI Credit पर लोन के लिए Apply करेंगे तो ब्याज की दर का जरुर पता कर लें.
MI Credit से लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)
MI Credit App पर Tenure की बात करें तो आपको 91 दिनों से लेकर 2 साल तक के Tenure पर लोन मिल जाता है. अगर आपकी लोन की राशि अधिक है तो Repayment करने के लिए समय भी आपको अधिक मिलता है.
MI Credit लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charge)
MI Credit लोन पर आपको निम्न चार्ज और Fees Pay करनी होती है –
- Processing fees GST के साथ
- Late Payment Charge – अगर आप अपनी EMI का समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको Late payment Charge भी Pay करना होगा.
MI Credit लोन का उदाहरण (Example Of MI Credit Loan)
MI Credit लोन को एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं जिससे आपको यहाँ से लोन लेने में आसानी हो सके –
माना आप MI Credit से 20 हजार का पर्सनल लोन 6 महीने के Tenure पर लेते हैं, यह लोन आपको 16.2 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ मिलता है. तो 472 रूपये की Processing Fee GST के साथ आपको देनी होती है. इस प्रकार आपको कुल 19528 रूपये की राशि वितरित की जायेगी. और आपको 3493 की EMI पर 20956 रूपये की चुकौती करनी होगी.
- Loan Amount – 20,000
- Tenure – 6 Month
- Rate of Interest – 16.2%
- Processing Fees – 400
- GST – 472
- Total Interest – 956
- Disbursed Amount – 19528
- EMI – 3493
- Repayment – 20956
इस उदाहरण के द्वारा आपको MI Credit लोन के बारे में समझने में आसानी होगी.
MI Credit Personal लोन की विशेषताएं (Feature of MI Credit Personal Loan Hindi)
MI Credit लोन की निम्न विशेषताएं हैं –
- MI Credit से आप 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं जो कि अन्य लोन एप्लीकेशन की तुलना में अच्छा अमाउंट है.
- MI Credit लोन आपको अच्छे Interest Rate पर मिल जाता है.
- MI Credit आपको EMI की अवधि चुनने की सुविधा देता है.
- अगर आप MI Credit की Eligibility criteria पर खरे उतारते हो तो तुरंत लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
- MI Credit से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है.
- MI Credit से लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं होती है.
- MI Credit से लोन लेने की प्रक्रिया 100 प्रतिशत ऑनलाइन है इसमें आप घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- MI Credit App बहुत ही Secure है, इसमें लोन लेते समय जो भी Information आप देते हैं यह पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.
- MI Credit पुरे भारत में लोन प्रदान करवाती है.
MI Credit Contact Details और Customer Care Number
अगर आपको MI Credit पर लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई Problem है तो आप निम्न प्रकार सेMI Credit से Contact कर सकते हैं –
- कस्टमर केयर नंबर – 1800-258-6286 (Monday- Sunday, 8 a.m. to 11 p.m.)
- कस्टमर सर्विस Email – micredit-support@xiaomi.com
- ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.credit.mi.com/in
- ऑफिस एड्रेस – Orchid Block E, Ground Floor to 4th Floor, Embasy Tech Village, Marathahalli,, SARJAPURA OUTER RING ROAD, Bangalore, Karnataka, India.
MI क्रेडिट एप्प लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
अगर मेरे पास Xiaomi कंपनी का मोबाइल नहीं है तो क्या मैं MI Credit से लोन ले सकता हूँ?
जी हाँ, अगर आपके पास Xiaomi का मोबाइल नहीं है तब भी आप MI Credit से लोन ले सकते हैं.
क्या MI Credit सुरक्षित है?
कंपनी यही दावा करती है कि हमसे लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है. Play Store में इस एप्लीकेशन को 4.3 की रेटिंग प्राप्त है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि MI Credit एप्लीकेशन सुरक्षित (Safe) है. फिर भी अपनी और से जाँच जरुर कर लेवें.
MI Credit से कितना लोन लिया जा सकता है?
आप MI Credit App से 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
MI Credit App से कौन लोन ले सकता है?
MI Credit से भारत के वे सभी लोग लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है और जिनके पास आय का कोई श्रोत है.
क्या MI Credit से लोन लेने के लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी की जरुरत पड़ती है?
जी नहीं MI Credit पर लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई Security, Collateral या Property गिरवी रखने की जरुरत नहीं पड़ती है.
अंतिम शब्द – MI Credit App से लोन कैसे मिलेगा
इस लेख के माध्यम से हमने आपको MI Credit App se Loan Kaise Le की सम्पूर्ण जानकारी को बहुत ही आसान शब्दों में बताया है. अगर आपको MI Credit से लोन लेने में कोई भी परेशानी आती है तो आप MI Credit के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं. और आसान किश्तों में अधिक लोन प्राप्त कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें जिन्हें तुरंत पर्सनल लोन की जरुरत है.
इन्हें भी पढ़ें –
- मी क्रेडिट से पर्सनल लोन कैसे लें?
- कैश बीन एप्प से लोन कैसे लें?
- Navi App से Loan कैसे लें?
- CashBus App से लोन कैसे लें?
- Early Salary App से लोन कैसे लें?
- Money Tap से पर्सनल लोन कैसे लें?
- Mobikwik App से पर्सनल लोन कैसे लें?
- क्रेडिटबी से पर्सनल लोन कैसे लें?
- आधार कार्ड से 5000 का लोन कैसे मिलेगा?
Conclusion – Chinese Loan Apps List
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Chinese loan apps list के बारे में जानकारी दी है, जिनसे हर भारतीय को दूर रहना चाहिए और ऐसी एप्लीकेशन से कितनी भी जरूरत पड़ जाए लोन आवेदन नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपके डाटा के साथ साथ कई अन्य गुप्त जानकारी भी दूसरे देशों के साथ illegal तरीके से शेयर करती है, यदि आपको ऐसे एप्लीकेशन देखने को मिले तो आपको सबसे पहले उस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर रिपोर्ट करें और अपनी बेहतर सलामती के लिए डिजिटल वर्ल्ड में ऑनलाइन लोन लेने की बजाएं बैंक से ही लोन लेने के बारे में सोचें |
हमें पता है कि बैंक कम लोन नहीं देता लेकिन वर्तमान समय में आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक एसबीआई बैंक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के द्वारा ₹10000 से ₹100000 तक e- mudra लोन आसानी से न्यूनतम दस्तावेज पर लिया जा सकता है |
उम्मीद करता हूं आज की जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी यदि आप हमसे किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी ऐप्प पर डाउट होता है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते या अपनी राय दे सकते हैं और हमसे जुड़ने के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं |
Follow On YouTube👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loankikhoj)👉 | CLICK HERE |